Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। ऐसे में, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 5 मई तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के उत्तर-पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण-पूर्व जिलों में कुछ स्थानों पर ठनका गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने वाली है।
हालांकि, आज किसी भी जिले में भारी वर्षा की संभावना नहीं जताई गई है। दक्षिण और उत्तर-दक्षिण बिहार के 25 जिलों में वर्षा की कोई संभावना नहीं है, बल्कि इन क्षेत्रों में तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
मौसम विभाग ने फिर जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, आज राज्य के 20 जिलों में वज्रपात, आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है, जिसमें- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले शामिल हैं।
अगले 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 अप्रैल को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना है। अन्य क्षेत्रों में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ सकता है। 1 और 2 मई को पूरे बिहार में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, साथ ही आंधी, बारिश और ठनके का खतरा रहेगा। इन सब मौसमी बदलाव के मद्देनजर राज्य मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक इसी प्रकार के मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज, 30 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 1 और 2 मई को मौसम और अधिक खराब हो सकता है।
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/sVP7L8l4uu
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 30, 2025